कांग्रेस में इस्तीफा देने का दौर लगातार जारी है अब कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राजेंद्र ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। इस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहे।
राजेंद्र भंडारी पिछले लंबे समय से बीजेपी के संपर्क में थे, वहीं बीजेपी के चमोली से प्रत्याशी रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अब राज्यसभा सांसद हैं ऐसे में राजेंद्र भंडारी को बीजेपी चमोली विधानसभा से चुनाव लड़ाकर फिर से विधायक बनाएगी।