उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए साइबर हमले में सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया। सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। सचिवालय समेत किसी भी दफ्तर में कामकाज नहीं हुआ।
हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चलीं गईं।
कुछ लोगों ने इसे साइबर हमले का नाम दे दिया जिसकी वजह से itda के पूरे दफ़्तर में अफरा तफरी मच गयी हालांकि तफ्तीश करने पर पता चला कि यह कोई साइबर हमला नहीं बल्कि itda की तरफ से स्कैनिंग की जा रही थी ITDA की निदेशक नितिका खंडेलवाल के अनुसार ITDA के अंतर्गत आने वाली वेबसाइट में वायरस डिटेक्ट हुआ था जिसके चलते सभी वेबसाइट्स को स्कैन किया जा रहा है, स्कैनिंग के पश्चात सभी वेबसाइट्स को पहले की तरह सुचारु कर दिया जायेगा , निदेशक निकिता खंडेलवाल ने हैकिंग सम्बंधित सभी बातों का खंडन करते हुए उन्हें मनघणत बताया है
निकिता खंडेलवाल,. आईएएस, निदेशक , itda