उत्तराखंड में कुछ महीनो बाद ही नेशनल गेम होने जा रहे हैं वहीं नेशनल गेम से पहले आईएएस अधिकारी प्रशांत आर्य को युवा कल्याण एवं खेल विभाग का निदेशक बना दिया गया है.. प्रशांत आर्य अपने कामकाज को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते है… वहीं उनकी एक ईमानदार छवि है साथ ही बिना किसी ढील रवैया के हर काम को पूरा करते हैं.. इसी वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें अब यह बड़ी जिम्मेदारी दी है…
CM पुष्कर सिंह धामी के विश्वासपात्र और पसंदीदा IAS अफसरों में शुमार प्रशांत आर्य को इस बड़ी जिम्मेदारी को दिया गया है… जबकि कुछ महीने बाद ही उत्तराखंड में नेशनल गेम होने जा रहे हैं जिनमें देशभर से खिलाड़ी पार्टिसिपेशन करेंगे… वहीं अब इस अधिकारी प्रशांत आर्य के सामने एक बड़ा चलेंज होगा कि वो किस तरह से बिना किसी रुकावट के नेशनल गेम को संपन्न कर सके…