आज गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादूनमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत युवाओं का सत्र आयोजित किया गया
जिसमें इंटरनेशनल क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर मुकुल शर्मा ने युवाओं को सफलता के 20 सरल सिद्धांतों के बारे में बताया तथाउनको किस तरीके से आम जिंदगी में अमल कर सकते हैं उसके बेहतर तरीकों से समझाया , युवाओं ने अपने जीवन में सफलता की उन सिद्धांतों को उतरने की प्रतिज्ञा ली इसी सत्र में डॉक्टर मुकुल शर्मा ने तथा मनोवैज्ञानिक नैंसी ने युवाओं को कभी भी जीवन में ड्रग्स ड्रग्स ना लेने की शपथ दिलाई
संख्य योग फाउंडेशन एक सत्र के साथ उत्तराखंड राज्य में75000 युवाओं को अब तक यह शपथ दिल चुकी है की ‘ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे “