नगर निकाय चुनाव के मध्य नजर देहरादून नगर निगम में भी पार्षद पद के उम्मीदवार लगातार आम जनता के बीच में जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा की पार्षद प्रत्याशी कमली भट्ट लगातार आम जनता के बीच में जा रही हैं, और अपने लिए वोट मांग रही हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से मैने पूर्व में अपने वार्ड में लगातार काम किया है, और अगर इस बार फिर से मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो मैं फिर से अपनी वार्ड की जनता के लिए लगातार काम करूंगी। उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहूंगी। दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रत्याशी राधा नौटियाल भी आम जनता के बीच में जा रही हैं और इस बार वह अपने पक्ष में वोट देने की मांग कर रही है उनका कहना है कि भाजपा की पार्षद ने अपने कार्यकाल में काम नहीं किया आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार अगर मैं जीत कर आता हूं तो मैं लगातार आम जनता के लिए काम करूंगी।