प्रदेश भर में मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट घोषित कर रखा है और मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया था कि 17 को प्रदेश भर में मध्यम बारिश होगी तो 18 अक्टूबर को रेड अलर्ट रहेगा यानी कि बहुत ज्यादा बारिश होगी और मौसम विभाग का पूर्वानुमान बिल्कुल सही साबित हो रहा है जहां लगातार प्रदेश भर में तेज बारिश हो रही है तो बारिश के कारण 3 लोगों की मृत्यु भी हो गई है।वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रदेशभर में हो रही बारिश को लेकर पूरी चर्चा अधिकारियों के साथ की इस दौरान आपदा सचिव M MURGESAN भी मौजूद रहे तो पीडब्ल्यूडी और एसडीआरएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे। वही मुख्यमंत्री ने जब जिला अधिकारियों से बात की तो जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया कि तहसील लैंसडौन में छप्पर गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए और घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है वहीं जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग में जानकारी दी कि केदारनाथ में कल तक 6000 श्रद्धालु थे जिनमें से 4000 वापस आ गए हैं शेष दो हजार सुरक्षित स्थानों पर हैं।