उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि एक हफ्ते बाद पता चल जाएगा कि कांग्रेस की स्थिति क्या होती है, जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि विजय बहुगुणा जी ऐसा समझते हैं जैसे वह टिटहरी पक्षी हैं, उस पक्षी को लगता है कि आसमान को उसी ने थाम रखा है, और वह ऐसे समझते थे कि वह है तो कांग्रेस हैं और उनका भ्रम बहुत जल्दी दूर हो जाएगा। कांग्रेस कांग्रेस है और जो कांग्रेस से निकलता है वह सिर्फ तलछट बन जाता है.