उत्तराखंड में जब भी चुनाव होते हैं तो सैनिकों को लुभाने में हर दल बढ़ चढ़कर आगे आता है फिर चाहे कांग्रेस की बात करें या भाजपा की दोनों ही दल जानते हैं कि उत्तराखंड में जीत हार का फैसला सैनिक भी करते हैं और इसी के तहत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी,उत्तराखंड के कांग्रेस भवन में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहां की हम पूर्व सैनिकों को 20% टिकट देंगे,उन्होंने ये बात कहते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिक जो कांग्रेस से जुड़े हैं उनका मैंने आह्वान किया है कि वह हमारे साथ जुड़े हैं हमारे कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं और हम 20% स्थानों पर उनके नाम पर विचार करेंगे, साथ ही उन्होंने एक बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा कि टिकट दिए जाने में जीतने की संभावना है पहले देखे जाएंगी।