उत्तराखंड सरकार का अंतरिम विधानसभा सत्र देहरादून में होने जा रहा है लेकिन इससे पहले सत्र को लेकर चर्चा चल रही थी कि इस बार का सत्र गैरसैंण में आहूत होने जा रहा है, लेकिन अब जाकर तय हो गया है कि सत्र देहरादून में ही होगा, वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमने संसदीय कार्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष से बात करके देहरादून में ही सत्र करने का फैसला लिया, जिसके बाद अब कांग्रेस बैकफुट में नजर आ रही है क्योंकि कांग्रेस खुद गैरसैंण में सत्र ना करने का विरोध कर रही है, वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष के बयान को गलत बताते हुआ कहा कि हमारी अनौपचारिक बातचीत हुई थी, उन्होंने कहा कि सरकार में बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति मुझे बता दे कि उन्होंने मुझसे जिस वक्त बात की थी उस समय विधानसभा का सत्र की तारीख तय भी नहीं हुई थी, उस दौरान मैंने एक प्रश्न किया था कि आखिर जब ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया है तो वहां पर शीतकाल सत्र क्यों किया जा रहा है। अब इसी को विधानसभा अध्यक्ष यह समझ ले कि कि मेरी सहमति है तो मैं आज भी इस बात पर अडिग हूं कि आपने जब राजधानी ग्रीष्मकालीन बना रखी है तो वहां पर शीतकालीन सत्र क्यों?