![](https://www.pahadisemwal.com/wp-content/uploads/2021/12/vlcsnap-2021-12-01-15h56m40s776.jpg)
2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं जहां इस बार भाजपा फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केबल पर सरकार लाने की तैयारी कर रही है और स्थानीय नेतृत्व के साथ मिलकर केंद्रीय नेतृत्व के कामों को जनता को गिना रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस अपने स्थानीय नेतृत्व पर विश्वास कर रही है और जब हरीश रावत से सवाल किया गया कि क्या इस बार का विधानसभा चुनाव भी हरीश रावत वर्सेस मोदी होने जा रहा है उन्होंने कहा कि, मैंने पहले भी कहा है कि भाजपा की उत्तराखंड में खैर नहीं और अनावश्यक किसी से बैर नहीं, लेकिन कोई जबरदस्ती बैल की तरह सिंह चुभाएगा ही चुभाएगा तो देखेंगे किस तरह से डिफेंस करना है। नहीं तो अपराध की श्रेणी में जो भी आ रहा है उन अपराधियों को हम जरूर खिलाएंगे केंद्र सरकार का महंगाई का अपराध। और मोदी जी जितनी बार चाहे उतनी बार आए लेकिन मोदी जी जीते बार आएंगे लोगों को गैस सिलेंडर उतने बार दिखाई देगा और लोगों को जो तकलीफ है वह भी दिखाई देगी और 1 लीटर तेल का दाम भी दिखाई देगा। बढ़ती हुई बेरोजगारी भी याद आएगी और मोदी जी जीतने बार भी आएंगे हमारा हित ही करेंगे।