औली में भारी तादात में पर्यटको का पहुचने का सिलसिला शुरु हो गया है। औली मे पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद से पर्यटकों के यहां आने से औली मे चलहल पहल शुरु हो गई है। जवकि नये साल के जश्न व क्रिसमस को ममाने के लिये औली में हर वर्ष भारी तादात में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक यहां पहुचते है। औली पर्यटकों मे प्र्यटकों के आने से रोनक बढ गई है। यहां पहुचे पर्यटको रोपवे व चियर लिप्ट का भी आंनद पर्यटकों ने जमकर उठाया। वाहनो से भी भारी तादात में पर्यटक औली पहुचे।