मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर टिहरी झील के लिए 2 लेन टनल के निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुसार वर्तमान में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से विश्वस्तरीय टिहरी झील के लिए एक लंबा सफर तय करना पड़ता है.. जिसमें 105 किलोमीटर की यात्रा पहाड़ी मार्ग में करनी पड़ती है. लेकिन इस टनल के बनने से 105 किलोमीटर का सफर सिर्फ 35 किमी में आकर सिमट जाएगा, जिसके बाद समय भी बचेगा. वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह विष्ट ने सरकार के इस फैसले पर कई सवाल खड़े किये हैं.
जोत सिंह बिष्ट ने कहा के अनुसार उत्तराखंड भूकंप प्रभावित क्षेत्र हैं ऐसे में यह फैसला कहां तक सही है. उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से जोन 4 और 5 में आता है साथ ही हिमालय की जो पर्वत श्रृंखला सबसे नई है उसमें भी उत्तराखंड आता है. ऐसे में हिमालयी पर्वत श्रृंखला के साथ छेड़छाड़ करना कितना सही है यह एक अध्ययन का विषय है.