कांग्रेस की तीसरी लिस्ट सामने आ गई है, इस लिस्ट में कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए हैं, और 2 प्रत्याशियों की सीट बदली है तो एक की सीट कैंसल करके नए प्रत्याशी को टिकट दिया है।तीसरी लिस्ट में हरीश रावत अब लालकुंआ से कांग्रेस के प्रत्याशी बन गए हैं, इससे पहले दूसरी लिस्ट में उन्हें रामनगर से प्रत्याशी बनाया गया था।वहीं रामनगर से महेंद्र पाल सिंह को टिकट दे दिया गया है, डोईवाला में भी प्रत्याशी बदल गया है गौरव चौधरी को अब कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि दूसरी लिस्ट में मोहित कांग्रेस के प्रत्याशी थे।लेकिन इन सबके बीच में एक नाम है अनुपमा रावत का, हमने आपको पहले ही बताया था कि इस बार अनुपमा रावत को कांग्रेस का टिकट मिलने जा रहा है। और अब कांग्रेस ने हरिद्वार ग्रामीण से उन्हें टिकट दे कर हमारी बात पर मोहर भी लगा दी है।
अनुपमा रावत को टिकट मिलना इस लिए भी जरूरी हो गया था क्योंकि हरीश रावत अपनी राजनीति का शायद आखरी चुनाव लड़ रहे हैं। और इस दौरान कभी भी हरीश रावत ने अपने बच्चों के लिए टिकट की मांग नही की। जहां उनसे छोटे नेता उत्तराखंड में अपने बच्चों की राजनीति को सैटल कर चुके हैं।और इसी को देखते हुए यह भी तय माना जा रहा था हरीश रावत अपने बेटे या बेटी के लिए टिकट की मांग करेंगे और हुआ भी ऐसा ही।वैसे तो कांग्रेस एक परिवार से एक टिकट की बात कर रही थी, लेकिन यहां पर 2 टिकट कैसे।तो आपको बताते चले हरीश रावत ने खुद के लिए टिकट नही मांगा, पार्टी और बड़े नेताओं ने उन्हें लड़ने के लिए कहा।उन्होंने सिर्फ अपनी बेटी और बेटे के लिए टिकट मांगा।।