कोविड-19 के न्यू वेरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2021 तथा ग्रह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश 27 दिसंबर 2021 के प्रावधानों के तहत राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार राज्य के विद्यालयों में जिसमें शासकीय शासकीय एवं निजी सभी विद्यालय शामिल है कि कक्षा 10, 11, 12 की भौतिक कक्षाएं दिनांक 31 जनवरी 2022 से खुल जाएंगे।
इसके साथ ही राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा एक से कक्षा 9 तक के सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.