पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जिला चिकित्सालय पौड़ी के डॉक्टर्स की पीजी गेस्ट हाउस में हुई पिटाई का मामला अब और गरमाने लगा है यहां पिटाई के बाद अब जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों की दिक्कतें डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण बढ़ गई है उपचार करवाने पौड़ी पहुंच रहे मरीज जनता का कहना है कि डॉक्टर्स और पीजी होस्टल के आपसी विवाद का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है जहां उन्हें दूरदराज क्षेत्रो से पहुंचने पर भी उपचार नही मिल पा रहा है जनता का कहना है कि अस्पताल के पीपीपी मोड़ में जाने के बाद से ही अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी हैं जिनका खामियाजा उन्हें हर बार आम जनता को उठाना पड़ रहा है यहां अस्पताल के डॉक्टर्स का विवाद मरीजो की दिक्कतों को बढ़ाता है जो कि इस बार भी हुवा है यहां डॉक्टर्स की हुडंदग मचाने पर पीजी हॉस्टल मालिक द्वारा की गई पिटाई के कारण अस्पताल प्रबंधन ने मोर्चा खोल दिया है हालांकि पीजी गेस्ट हाउस के मालिक पर पुलिस ने इस मामले पर दी गई तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है लेकिन अस्पताल में डॉक्टर्स की हड़ताल ने आम जन की दिक्कत बढा दी हैं हालांकि अस्पताल प्रबधन और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है की आज अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रहेगी हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवा को बंद रखा गया है कल से सभी सेवा नियमित रूप से सुचारू हो जाएंगी।