पौड़ी मास्टर्स फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वधान में राजकीय इंटर कॉलेज सीकू खेल मैदान में 40 प्लस व 50 प्लस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान आज बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम द्वारा शिरकत की गई। आयोजन समिति के सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पौड़ी मास्टर्स फुटबॉल एसोसिएशन व देहरादून फुटबॉल एसोसिएशन के बीच दो-दो मैचों की 40 प्लस व 50 प्लस के फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट खेले जाएंगे। बताया कि आयोजन का मकसद पुराने फुटबॉल प्रेमियों को फिर से फुटबॉल टूर्नामेंट के जरिए मैदान तक लाना है। वहीं बतौर मुख्य अतिथि फुटबॉल आयोजन के दौरान पहुंचे यशपाल बेनाम में एसोसिएशन द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी से फुटबॉल के अनुभव की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने समिति से पौड़ी में भी इस तरह के आयोजन किए जाने की उम्मीद जताई है।