आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ को को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भव्य तरीके से आयोजित करने जा रहा है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां भी कर ली है.
स्वास्थ्य विभाग इस मेले का सफल बनाने के लिए 18 से 22 अप्रैल तक प्रदेशभर में स्वास्थ शिविर लगाने जा रहा है। मेले का शुभारंभ 18 अप्रैल को सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से करेंगे.
स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने बताया की प्रदेश के सभी 95 ब्लॉक, 07 नगर निगम और 11 नगर पालिका परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन 18 से 22 अप्रैल में होगा. स्वास्थ्य सचिव ने बताया की इस मेले का उद्देश्य है भारत सरकार और प्रदेश सरकार की स्कीम को जनता तक पहुंचाना.