पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
चारधाम यात्रा सीजन में संचालित हो रही बस और टैक्सीयों ने पौड़ी पहुंचने वाली यात्रियों की दिक्कतो को बढा दिया है। दरअसल अधिकतर बसे और टैक्सी इन दिनों चारधाम यात्रा सीजन में अपनी सेवाएं दे रही है।जिससे पौड़ी में बस और टैक्सी की कमी हो गयी है ऐसे में समय पर बस और टैक्सी न मिलने से यात्रियों की दिक्कते पौड़ी में काफी बढ गयी है यात्रियों को बस अडडे पहुंचने पर भी अपनी यात्रा के लिये इन दिनों वाहन नही मिल पा रहे है जिससे यात्रियों की काफी मुश्किले बढ गयी है दरअसल जिले से भी कई बसे या तो चारधाम यात्रा मंे अपनी सेवाएं दे रही है या फिर इन दिनों चल रहे शादियों समारोह मंे बसों और टैक्सीयों की बुकिंग होने से बसों और टैक्सीयों की कमी जिले बढ गयी है जिससे यात्रियों को बस और टैक्सी की कमी खल रही है जिससे यात्रियों को कई बार बैरंग की घरों को लौटना पड रहा है और बस और टैक्सी कमी होने से ओवरलोडिंग होने के आसार भी बढ गई है वहीं परिवहन विभाग का कहना है कि वे टैक्सी यूनियन के साथ सकारातम्क वार्ता कर इस समस्या का समाधान जल्द खोज निकालेंगे जिससे यात्रियेां को दिक्कते न हो।।