पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगडंडे ने एकेश्वर ब्लाक की बीडीसी बैठक में उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने रिठाखाल-नाई मोटर मार्ग, थपलियाल-मासो मुसेठा मोटर मार्ग की गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिए। डीएम ने जिला स्तरीय बैठक में स्वयं प्रतिभाग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विद्युत तार झूलने, ट्रांसफार्मर की शिकायत आने पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को जल्द समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आये, जिससे लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने कहा कि क्षेत्र में पंपिंग योजनाओं का कार्य पूरा होने पर लगभग 50 गांव लाभाविन्त होंगे जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।