पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक ली।हर बार की तरह इस बैठक में भी सबसे बड़ा मुद्दा पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई की सड़कों का रहा जिस पर गढ़वाल सांसद ने आला अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सड़कों की बुरी स्थिति को जल्द सुधारा जाए। वही बैठक में आए हुए प्रमुख गणों द्वारा दिशा की बैठक में सूचना समय पर न देने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की, जिसके चलते गढ़वाल सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक की जानकारी प्रतिनिधियों को समय पर दी जाए।इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट को बैठक में अधूरी जानकारी देने पर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई, कहा कि बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ आना सुनिश्चित करें। इस दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अगली बार से दिशा की बैठक में सिर्फ जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही शामिल हो। इस दौरान बैठक में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे , जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।