पौड़ी से कुलदीप विष्ट कि रिपोर्ट
पौड़ी नागदेंव रेंज के पाबौ ब्लाक के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में कैद एक गुलदार को ग्रामीणों ने जलाकर मार डाला। मामले में डीएफओ गढ़वाल ने बताया कि मृतक गुलदार का पीएम कर शव को नष्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।नागदेव रेंज के पाबौ ब्लाक के सपलोड़ी गांव में बीती 15 मई को गुलदार ने जंगल में काफल लेने गई एक महिला को मार दिया था। जिसके बाद से यहां पर वन विभाग ने दो पिंजरे लगाए थे। इसी बीच बीती सोमवार की रात के समय इस गांव के पास स्थित कुलमोरी गांव में गुलदार ने आंगन में एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से इस क्षेत्र के गांव के लोगों में दहशत बनी हुई थी। डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वन विभाग को सपलोड़ी गांव में गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके के लिए टीम रवाना हुई। टीम के मौके पर पहुचने पर टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। बताया कि इसी बीच 4 से 5 गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाकर मार डाला। बताया कि गुलदार के शव का पीएम कर नष्ट कर दिया गया है। और गांव वालों के खिलाफ मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।