पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी विकासभवन सभागार में उत्तराखंड पलायन आयोग के उपाध्यक्ष सरद सिंह नेगी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की विभिन्न जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। आयोजित समीक्षा बैठक में कोविड-19 की अवधि तथा वर्तमान समय में कितने लोग स्वरोजगार से जुड़े सहित कितने लोगों ने कृषि तथा सहायक मदों में स्थाई रोजगार प्राप्त करते हुए रिवर्स पलायन किया व किन क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने की जरूरत है, जिससे उन क्षेत्रों में पलायन रोका जा सकेगा साथ ही रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित किया जा सके सहित अन्य महत्वणूर्ण बिदुंओं पर चर्चा की गयी।आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि कोविड काल की अवधि तथा वर्तमान समय मेें लोगों का रूझान नगदी फसल, मंडवा की खेती, कृषि बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मोहन पालन, सब्जी उत्पादन आदि आय सृजक गतिविधियों की ओर लोगों का रूझान बढ़ा है। साथ ही व्यापक पैमाने पर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आय सृजक गतिविधियां फलीभूत हुई हैं। महिलाओं ने एनआरएलएम के माध्यम से अपनी आर्थिकी को मजबूत की है।