उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार कर्नल अजय कोठियाल पर निशाना साधा है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा है कि मेरे एक सहयोगी ने कहा कि हमने पिछले 5 साल में 10 हजार युवाओं को सेना की ट्रेनिंग दी है लेकिन कोई 5 साल के आंकड़े निकाल ले तो नेताजी के दावे सामने आ जाएंगे। जहां तक युवाओं को प्रशिक्षण देने का सवाल है तो 2016 में हमारी सरकार ने प्रशिक्षण देने की शुरुआत की थी।और उसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया मेरे बेटे आनंद रावत भी लड़के-लड़कियों को इस प्रकार का प्रशिक्षण देते रहते हैं… जिसकी कुछ फोटोज में प्रस्तुत कर रहा हूं, मगर आनंद तो विधायक के भी उम्मीदवार नहीं है..
नेता जी से कोई सवाल यह तो करें कि दिल्ली में पिछले साढे 7 साल में उनकी सरकार ने कितनी नौकरियां दी है और दिल्ली में 3 वर्ष तो पूरी तरीके से नौकरी वहीं रहे मतलब सरकारी नौकरियों में कहीं भी भर्ती नहीं हुई है