एसएसपी उधम सिंह नगर में विभाग का एक सिपाही को न्याय नहीं मिल पाने पर एसएसपी ऑफिस जा धमका. घायल सिपाही को देख कर एसएसपी ऑफिस में हड़कम मच गया. घायल सिपाही को एसएसपी ने अपने हाथ से पानी पीला कर एम्बुलेंस के जरिये हल्द्वानी पहुंचाया. आपको बता दें की रुद्रपुर में पुलिस लाइन गेट पर जबरन घुसने को लेकर विगत दिनों विवाद हो गया था बाद उसके विवाद से आहत होकर सिपाही ने खुद के हाथ जला लिए थे. सिपाही लक्ष्मण अचानक जिला अस्पताल से पुलिस कार्यालय पहुंच गया। झुलसे सिपाही को देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसएसपी से मिलने जा रहे सिपाही को पुलिसकर्मियों ने रोककर एक कमरे में बैठा दिया। जिसके बाद एसएसपी के साथ ही सिपाही की पत्नी उसके पास पहुंच गई। दर्द के कराह रहे सिपाही ने एसएसपी से जिला अस्पताल में इलाज ठीक ढंग से नहीं होने और विभाग द्वारा सुध नहीं लेने पर नाराजगी जताई। उसका कहना था कि डॉक्टर उसे देखने नहीं आ रहे है। उसे अस्पताल में लावारिस छोड़ दिया गया है। एसएसपी ने सिपाही को पानी और जूस पिलाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर एम्बुलेंस मंगवाई और बेहतर इलाज के लिए सिपाही को हल्द्वानी भिजवा दिया।
मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, उधम सिंह नगर