उत्तराखंड में पिछले कुछ समय में गुलदार का रिहायशी इलाकों में घुसने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्थिति यह है की अभी तक कई लोगों को गुलदार अपना शिकार भी बना चुका है. वहीं अब गढ़वाल के एजुकेशन हब श्रीनगर गढ़वाल के कमलेश्वर मंदिर में सुबह 4 बजे गुलदार आ धमका, इस दौरान जैसे ही पुजारी ने गुलदार की आवाज सुनी उन्होंने उसे कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग ने उसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.