
पौड़ी से कुलदीप
पौड़ी जनपद में युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति को लेकर महिलाओं ने पुलिस कार्यालय पौड़ी पहुंच एसएसपी से नाराजगी जताई। इस दौरान महिलाओं का कहना था कि जनपद में नशे का बढ़ता कारोबार भावी पीढ़ी के भविष्य को बर्बाद करने पर तुला हुआ है स्कूल कॉलेज के युवा ही नहीं बल्कि अब तो बालिकाओं में भी नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिमालय बचाओ आंदोलन की सदस्य पूनम कैंतूरा तथा आंगनबाड़ी संगठन की प्रदेश संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत ने कहा की जनपद की सीमाओं पर तमाम चेक पोस्टों के होते हुए भी नशा धड़ल्ले से युवाओं के बीच पहुंच रहा है। इस दौरान मौजूद सभी महिलाओं ने एसएसपी श्वेता चौबे से नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए कठोर कार्रवाई करने की अपील की। वही एसएसपी श्वेता चौबे ने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन महिलाओं को दिया