
खानपुर से निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रदेश सरकार से उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की है।सुरक्षा की मांग करने की एक बड़ी वजह है चैंपियन की पत्नी का कार एक्सीडेंट, कुछ समय पहले शराब पिए हुए वक्ति ने चैंपियन की पत्नी की कार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी दीवार पर जा भिड़ी और मजबूत दीवार जमीदोस हो गई, गनीमत ये रही की ना ही उनकी पत्नी को कुछ हुआ ना गाड़ी में सवार उनकी दोनों बेटियों को। एक्सीडेंट के वक्त कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी खुद गाड़ी नहीं चला रही थी, बल्कि उन्होंने बकायदा सीट बेल्ट भी लगा रखी थी साथ ही उनके ड्राइवर ने भी सीट बेड लगा रखी थी और इसी वजह से गाड़ी के एयर बैग भी खुल गए
वहीं इस हादसे के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रदेश सरकार से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है
चैंपियन के अनुसार, उनकी पत्नी की उस वक्त कोई भी गलती नहीं थी। जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ उस समय मेरी दोनों बेटियां भी गाड़ी में सवार थी रात का समय था और हमारी गाड़ी भी तेज नहीं चल रही थी। जबकि सामने से एक तेज रफ्तार में आई वरना कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि हमारी गाड़ी दीवार पर जा भिड़ी गनीमत यह रही कि हमारी पुरानी फोर्ड कंपनी की गाड़ी थी जो कि बहुत मजबूत होती है।अब मैं सिर्फ यही सवाल करना चाहता हूं कि आखिर यह सब हुआ कैसे क्या यह सोची समझी साजिश नहीं है। उन्होंने खानपुर के मौजूदा विधायक के ऊपर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वह व्यक्ति जिसकी कभी भी विधायक की जा सकती है और वह कई मामलों में नामजद भी हैं और वह इस बात को भी जानता है कि मेरी धर्मपत्नी उसे किसी भी चुनाव में अब हरा सकती है। यह सब जानते हुए यह पूरी साजिश उसी व्यक्ति की है।
आखिर कड़ियां एक के बाद एक क्यों जुड़ती नजर आ रही है। कार का तेज रफ्तार के साथ आना हमारी गाड़ी को टक्कर मारना, उसी वक्त कांग्रेस की एक प्रवक्ता का आना और बिना सोचे समझे सीधे हमारे ऊपर सवाल खड़ा कर देना। साथ ही विधायक का अपना सोशल मीडिया चैनल का भी रात को 11:30 बजे वहां पर पहुंचना। क्या यह सब कुछ एक दूसरे से जुड़ा हुआ नहीं लगता जैसे यह सब कुछ साजिश के तहत करवाया गया।
साथ ही चैंपियन ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लें और हमारे परिवार की सुरक्षा की पुख्ता करें।यदि मेरी बात को मुख्यमंत्री नहीं सुनते हैं तो मुझे अपने परिवार के लिए गृह मंत्री के पास जाना होगा, और मैं उन्हीं से अपने परिवार के सुरक्षा की मांग भी करूंगा।।