एसएसपी आवास से क्यूंकालेश्वर मंदिर तक सड़क निर्माण के प्रस्ताव में ग्रामीणों की सहमति को लेकर ग्राम सभा बैंज्वाडी में एक बैठक आयोजित की गई। नगर पालिका, राजस्व तथा वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर चर्चा की गई। जिसमें ग्राम सभा के कई ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण को लेकर सहमति दी गई तो ज्यादातर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति भी जताई गई। इस दौरान आपत्ति जताने वाले ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की उपयोगिता पर ही सवाल खड़े कर दिए। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी ग्रामसभा की गई भूमि इसी तरह बेवजह दी गई है जिसका आज तक कोई भी फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल पाया है तो वहीं बैठक में पहुंचे विभागीय कर्मचारियों द्वारा सभी ग्रामीणों से सहमति तथा असहमति को लेकर कागजी प्रक्रिया भी पूरी की गई। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर 35 ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताई गई है तो वही 15 ग्रामीण सड़क निर्माण के पक्ष में हैं। बताया कि मामले की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।