पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पालिका क्षेत्र के वार्ड-1में पिछले 25 सालों से मोटर मार्ग निर्माण की मांग आज भी हाशिये पर है। स्थानीय लोगों की ओर से कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी आज तक इस वार्ड के लिए मोटर मार्ग स्वीकृत नहीं हो पाया है। वार्ड के वासिंदों ने इस बार डीएम से गुहार लगाई है। वहीं डीएम ने लोनिवि को मोटर मार्ग के सर्वे के निर्देश दिये हैं।जिला मुख्यालय पौड़ी के नगर पालिका के वार्ड-एक में आज भी लोग 25 साल पुरानी मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है। दरअसर वार्ड-एक के तहत बैंज्वाड़ी गांव के समीप नगणी-जोगणी से केंद्रीय विद्यालय तक मोटर मार्ग के निर्माण की मांग उठाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार शासन प्रशासन को भी इस बाबत अवगत भी कराया। बावजूद इसके इस मोटर मार्ग के निर्माण की कोई आस नहीं जगी। वार्ड निवासियों ने भगवान सिंह बिष्ट व जसपाल सिंह बिष्ट की अगुवाई में इस बार डीएम पौड़ी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई है। कहा कि बैंज्वाड़ी गांव के समीप नगणी-जोगणी से केंद्रीय विद्यालय तक मोटर मार्ग के निर्माण की मांग पिछले 25 सालों से उठाई जा रही है। बताया कि बैंज्वाड़ी गांव में इस मोटर मार्ग के बन जाने से इस क्षेत्र के स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी सुविधा प्राप्त होगी। वहीं डीएम डा. आशीष चौहान ने लोनिवि को इस मोटर मार्ग के सर्वे के निर्देश दिये हैं।