कुछ समय पहले राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में पटवारियों को बाइक देने का निर्णय लिया, ताकि पटवारियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और वो समय पर un स्थानों में पहुंच सके जहां जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, और इसके लिए हीरो मोटो कॉर्प ने राजस्व विभाग को 320 मोटर साइकिल फ्री ऑफ कॉस्ट दी। वहीं 27 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी बाइक को हरी झंडी भी दिखाई और इन्हे रवाना कर दिया। लेकिन आज 2 महीने का समय पूरा होने जा रहा है और अभी तक सभी बाइक को पटवारियों तक नही पहुंचाया गया है। और राजस्व विभाग में यह बाइकें खड़ी-खड़ी धूल खा रही हैं। आलम यह है कि कई बाइक खड़े-खड़े खराब होने लगी हैं। हालांकि राजस्व विभाग के आयुक्त चंद्रेश यादव के अनुसार आधी बाईक पटवारियों को दी जा चुकी है और लगातार इनका वितरण भी किया जा रहा है। वहीं उन्होंने ये भी बताया की पटवारियों को निर्देश दिए गए हैं की वो आकर बाइक लेकर जाय।
लेकिन सवाल ये खड़ा होता है की खड़े खड़े बाइक क्या खराब नही हो जायेंगी साथ ही अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत जैसे दूर दराज स्थानों से पटवारी आकार आखिर बाइक लेकर कैसे जायेंगे। क्या वो बाइक चला कर ले जायेंगे या फिर ट्रांसपोर्ट करके।
https://youtu.be/OuCPKDk4TTc
https://youtu.be/0JGrTf0EDJY