देश के एक प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल TV9 भारतवर्ष में अपनी वेबसाइट में “श्रद्धा से सरस्वती हत्याकांड तक वो 6 दर्दनाक कहानी, जब हैवानियत के आगे हारी जिंदगी” नाम से एक आर्टिकल प्रकाशित किया है। वही इस आर्टिकल के प्रकाशन के बाद अब उत्तराखंड में कई लोग TV9 भारतवर्ष को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
वजह से अंकिता भंडारी हत्या कांड को गलत तरीके से अपनी वेबसाइट में प्रकाशित करना।
फेसबुक में UKD Volunteers नाम से एक यूजर ने एक पोस्ट डाला है जिसमे उन्होंने एक स्क्रीन शॉर्ट भी लगा रखा है। जिसमे अंकिता भंडारी और उनकी हत्या के आरोप में जेल में बंद पुलकित के बीच में संबंध बनाने की बात लिखी गई है। बकायदा उसमे पुलकित को अंकिता भंडारी का प्रेमी भी बताया गया है।
वहीं इस पोस्ट के सामने आने के बाद उत्तराखंड में सोशल मीडिया में लोग TV9 भारतवर्ष के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने मांग भी कर रहे हैं।
वहीं जब हमने TV9 भारतवर्ष की वेबसाइट में जाकर इस आर्टिकल को पढ़ना चाहा तो हमें इस आर्टिकल में अंकिता भंडारी से जुड़ा कुछ नही मिला। इस लिए हम इस सोशल मीडिया पोस्ट को सही या गलत नही बता रहे हैं।
वहीं कई लोगों का कहना है की जैसे ही सोशल मीडिया में ये बात उठी उसके बाद TV9 भारतवर्ष की वेबसाइट टीम ने इस आर्टिकल से अंकिता भंडारी का किस्सा हटा दिया है।
सोशल मीडिया में TV9 भारतवर्ष के इस आर्टिकल को लेकर उत्तराखंड में आम लोगों के बीच में गुस्सा इस लिए भी है क्यों कि अंकिता भंडारी की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी और आरोप पुलकित और अन्य 2 के उपर लगे हैं। साथ ही अभी मामला कोर्ट में है। इस हत्या कांड के बाद पूरा उत्तराखंड उबल गया था और आज भी लोग अंकिता भंडारी के हत्या आरोपियों को सज़ा की मांग कर रहे हैं।
वेबसाइट में प्रकाशित किया गया आर्टिकल
https://www.tv9hindi.com/india/shraddha-walker-to-saraswati-vaidya-7-murder-case-live-in-relationship-when-love-came-to-painful-end-1908929.html