उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत इस वक्त अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं स्थिति यह है कि जहां भाजपा को छोड़ने के बाद खुद बीजेपी ने भी उन्हें अब किनारे कर दिया है। तो कांग्रेस में वापसी करने के बाद भी हरक सिंह रावत को कांग्रेस के नेता ही स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ हरक सिंह रावत और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच में बयानबाजी भी खूब चल रही है कवि हरीश रावत खुद को राम बता रहे हैं तो हरक सिंह रावत हरीश रावत को कल योगीराम बता रहे हैं और दोनों के बीच में बयानबाजी या मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चल रही हैं।
कुछ दिन पहले हरक सिंह रावत ने मीडिया में खुलकर अपने दिल की बात रखी इसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को तो कटघरे में खड़ा किया ही साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर भी निशाना साधा इसके साथ ही भाजपा संगठन से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मदन बिष्ट तक पर उन्होंने सवाल खड़े कर दिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी वह बहुत कुछ जनता के बीच में रखेंगे।
वहीं अब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और युवा राजनेता सौरव बहुगुणा ने हरक सिंह रावत को बहुत प्यार से कई नसीहतें एक साथ दी हैं।सौरभ बहुगुणा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, हरक सिंह रावत को ऐसी अनर्गल बयानबाजी नही करनी चाहिए। उनके अनुसार हरक सिंह रावत के राजनैतिक हित इस समय कांग्रेस के साथ हैं। इसलिए वो कांग्रेस की ही हित की बात करेंगे, उनके अनुसार स्टिंग मे FIR भी हरक सिंह ने दायर की थी, मैं उस बात मे नहीं जाऊंगा आज पूरी दुनियां ने देखा की स्टिंग मे क्या हुआ था। किसके घर मे स्टिंग हुआ, कहां पर स्टिंग हुआ ये पूरी दुनियां को पता है। अब पॉलिटिकल मजबूरी के चलते हरक सिंह इस तरह के बयान दें रहे हैं। जो ठीक नहीं हैं उनके अनुसार सीबीआई ने नोटिस दिए हैं तो उन्हें जवाब देने चाहिए।