चमोली में हुए बड़े हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच के निर्देश दिए थे वही मामले की जांच शुरू होती है उससे पहले ही कुन्दन सिंह रावत, प्रभारी अवर अभियन्ता को भी प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
इस बड़े हादसे में अभी तक 16 लोगों की जहां मौत हो चुकी है वहीं बाकी सभी घायलों का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बड़ी घटना की जांच के निर्देश भी दे दिए हैं। साथ ही मुकदमा दर्ज करने के निर्देश पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए हैं, जिसके बाद अब प्रशासन द्वारा तेजी से कार्यवाही की जा रही है।