Dehradun
बरसात के मौसम में कुत्ते खूंखार हो रहे हैं और लोगों को काट रहे हैं, आजकल देहरादून के सरकारी अस्पतालों में एक ही दिन में 100 से अधिक केस डॉग बाइट के आ रहे हैं।
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के इंजेक्शन कक्ष में पीड़ित लोग पहली एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन लगाने पहुंचे, इंजेक्शन रूम में तैनात फार्मासिस्ट मनीषा नौटियाल की टीम ने डेढ़ सौ इंजेक्शन लगाए इनमें 75 इंजेक्शन पहली डोज के थे, उसी प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में भी पीड़ित लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने पहुंच रहे हैं, वहां भी डॉग बाइट के 55 इंजेक्शन लगाए गए। हालांकि दून अस्पताल में पीड़ित मरीजों से एंटी रेबीज सिरम बाहर से मंगवाये जा रहे हैं। यह मोनो क्लोनल एंटीबॉडी होता है, और कुत्ता जहां काटता है उस जख्म पर इसे इंजेक्शन के माध्यम से लगाया जाता है।
इस संबंध में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि अस्पताल में जितने भी डॉग बाइट के केस आ रहे है, प्रॉपर तरीके से मैनेज किए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वैक्सीन, सिरम आवश्यकतानुसार मरीजों को लगाये जा रहे हैं।