2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक दल को छोड़कर दूसरे दल में जाने का सिलसिला तेज हो गया है, वहीं पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस का साथ 2017 के विधानसभा चुनाव में छोड़कर भाजपा में गए नेताओं की कांग्रेस में वापसी की चर्चाएं भी तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरे संपर्क में अभी फिलहाल कोई नहीं है, लेकिन अगर कोई वापस आना चाहता है तो हम पहले मेरिट पर विचार करेंगे. उनके गुण अवगुण पर विचार करेंगे. साथ ही जीत सकते हैं कि नहीं इन संभावनाओं पर भी विचार करेंगे, ऐसा नहीं है कि हमारे यहां सभी जगह खाली हैं. जिन्होंने पार्टी के लिए परिश्रम किया है पार्टी को चलाया है पार्टी के झंडे को खड़ा रखा है उनके प्रति हमारी जिम्मेदारियां हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जीत के लिए जो उपयोगी नाम होंगे हम उनके नाम पर इसलिए विचार कर सकते हैं क्योंकि पहले वह कांग्रेसी थे.
हरीश रावत का बयान