आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा इस दौरान कई ब्लॉक प्रमुख सहित जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाजपा का दामन थामा।इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण करी है जो हमारे लिए एक अच्छा संकेत है और इससे हमारा कुनबा भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति का मूल्यांकन करते हैं इसके बाद ही हम कार्यकर्ता के रूप में ज्वाइन करवाते हैं। आज से यह प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके अलावा हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी से भी बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी में ज्वाइन किया जाएगा। वही द्वारिका से ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि जिस तरह से भाजपा कम कर रही है जिस तरह से युवा मुख्यमंत्री लगातार काम कर रहे हैं इस को देखते हुए हमने भाजपा का दामन थामा है।