लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने देशभर में अपने कई प्रदेशों के प्रभारी को बदल दिया है और इसी के तहत उत्तराखंड में भी अब प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी कुमारी शैलजा को कांग्रेस हाईकमान द्वारा दे दिया गया है इससे पहले देवेंद्र यादव प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे वहीं देवेंद्र यादव को अब पंजाब का प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। देवेंद्र यादव से उत्तराखंड कांग्रेस के कई सारे बड़े नेता नाराज भी चल रहे थे कई बार खुलकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक प्रीतम सिंह साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी देवेंद्र यादव को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।
वहीं अब कुमारी शैलजा जो कि कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता है उनको यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वह भी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कुमारी शैलजा के सामने अब एक साथ कई सारी चुनौतियां होंगी जहां उन्हें प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को एक मंच पर इकट्ठा करना होगा तो उसके साथ ही उन पांच चहरों की तलाश भी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ मिलकर कर करनी होगी जिन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जा सकता है।