देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले से ध्वजारोहण किया और उसके बाद देशवासियों को संबोधित किया. देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के कुछ मुख्य विंदु
भारत को कोई बाधा नही रोक सकती- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा की भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा नही रोक सकती है.. हमारी ताकत ही हमारी एकजुटता है, हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है.भारत का अनमोल समय है, आज ऐसा कुछ नही जो भारत कर नही सकता.तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ.
देश की बेटियां आज अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रही हैं– पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक विशेषता है. इसमें खेल को अब मेनस्ट्रीम पढ़ाई का हिस्सा बनाया गया है और जीवन को आगे बढ़ाने के लिए खेलना भी बहुत जरूरी है. हमारी बेटियां शिक्षा से लेकर ओलंपिक तक मेडल जीत रही हैं.
सैनिक स्कूल अब बेटियों के लिए भी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मै आज देशवासियों के साथ भी अपनी खुशी जाहिर करना चाहता हूं. उन्होंने कहा की मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते हैं की हम भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहते हैं.और अब हम बेटियों के लिए भी सैनिक स्कूल खोलने जा रहे हैं. कुछ साल पहले हमने मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था. और अब हर बेटी के लिए सैनिक स्कूल खोल दिये जायेंगे.
Reforms को लागू करना है और इसके लिए एक Good औऱ Smart Governance चाहिए- पीएम मोदी
Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए.आज पूरी दुनियां इस बात को मानती है और साक्षी है कि कैसे भारत ने एक नया चैप्टर लिखा है. मै केंद्र और राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों से और सभी विभागों से आह्वान कर रहा हूं. अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए.
National Hydrogen Mission की घोषणा- पीएम मो
दीभारत ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में एक बड़ी जंप लगाने वाला है, मैं आज National Hydrogen Mission की घोषणा कर रहा हूं. भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत का Energy Independent होना अनिवार्य है.
देश नेहरू और पटेल का ऋणी है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और देश को एक धागे में बांधने वाले सरदार पटेल को याद करते हुए कहा की नेहरू हो या फिर सरदार पटेल या फिर भारत को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले बाबासाहेब अम्बेडकर, देश ऐसे हर व्यक्तित्व को याद कर रहा है.
मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं- पीएम मोदी
देश ने पानी को बचाने का अभियान शुरू किया है, और अब हर व्यक्ति को जल संरक्षण के इस महाअभियान में हमारे साथ जुड़ना होगा… मै भविष्यदृष्टा नही हूं. मै कर्म पर विश्वास रखता हूं.मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है.
बंटवारे का दर्द आज भी सीने में है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की आजादी का जश्न हम हर साल मनाते हैं लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हमारे देश के सीने में है. यह 20वीं शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है. और अब से 14 अगस्त को हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद करेंगे.