देहरादून में फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा , थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा इस मामले में 12 वीं गिरफ्तारी कीं गयीं, एसएसपी दिलीप सिँह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि बीएमएस फ़र्ज़ी डिग्री मामले में राजेंद्र प्रसाद उनियाल को टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया हैं, जहां उसके द्वारा फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस की जा रही थी पूछताछ के दौरान राजेंद्र ने बताया की उसने वर्ष 2017 में इमलाख से 6 लाख रूपये में फ़र्ज़ी BAMS कीं डिग्री बनवाई थी , आपको बतादे इमलाख इस प्रकरण का मुख्य आरोपी हैं जों पुलिस हिरासत में हैं और फर्जी डिग्री बेचने का काम करता था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिँह कुंवर ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि इस मामले इमलाख खान से अबतक 1200 फ़र्ज़ी दस्तावेज़ मिले हैं, इन फ़र्ज़ी दस्तावेज़ो में युक्रेन से जारी MBBS कीं डिग्रीयाँ भी बरामद हुई हैं इसके साथ हीं 51 मेडिकल कॉलेज के मोहर भी उसके पास से बरामद हुई हैं.