भले ही कांग्रेस हाईकमान ने पूरी टीम को नया रूप दे दिया हो और प्रदेश की कमान युवा गणेश गोदियाल के कंधों पर डाल दिया हो, बावजूद इसके कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे फिर चाहे कांग्रेसी कितने भी दावे कर ले की पार्टी के अंदर गुटबाजी नहीं है और हमारी पार्टी में लोकतंत्र है हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है… बावजूद इसके कांग्रेस की तू-तू मैं-मैं है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है… वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपनी तैयारियों को तेज करने में जुटी है जल्द ही प्रदेश भर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में यात्रा का आयोजन करने जा रही है, वहीं अभी स्थिति गंभीर।और एक बार फिर से कांग्रेस के अंदर की खींचतान सामने आ गई है, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी सरकार आने में 200 की गैस सब्सिडी और मुफ्त में बिजली देने की बात कही, तो अब उनकी इसी बात को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने नकार दिया है।
प्रीतम सिंह ने विधानसभा के सत्र के दौरान की बात कही है कि जो भी फैसला लिया जाएगा वह उनकी सरकार के आने के बाद दिया जाएगा फिलहाल ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है जिसमें 200 की गैस सब्सिडी और मुफ्त बिजली की बात कही गई है।प्रीतम सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी सब्जबाग नहीं दिखाई जाने चाहिए जो बाद में पूरा ना हो सके जल्दी कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी करेगी और जो भी पार्टी का निर्णय होगा वह घोषणा पत्र में होगा।