लखीमपुर खीरी में हुई वारदात के बाद विपक्ष भाजपा सरकार के ऊपर लगातार सवाल खड़े कर रहा है साथ ही हमलावर भी हो रखा है। वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, और इसी के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कल लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी कर रहे हैं, वही इस दौरान हरीश रावत के काफिले के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के एक हजार वाहन भी लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश करेंगे। बताया जा रहा है कि इस काफिले में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी हरीश रावत के साथ लखीमपुर खीरी के लिए निकलेंगे।