उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने चांदी का मुकुट भेंट किया, जिसके लिए हरीश रावत ने उनका शुक्रिया अदा किया।
विजय सिंह उत्तर प्रदेश से सिर्फ हरीश रावत से मिलने आए थे, उन्होंने कहा की मैंकहा शुरू से ही हरीश रावत जी से प्रभावित हूं, भले ही इस वक्त मैं उत्तर प्रदेश में रहता हूं लेकिन मेरा गांव उत्तराखंड में है और मैंने वो दिन भी देखे हैं जब उत्तराखंड की महिलाएं कई कोसों दूर जाकर अपने सर पर रख कर पानी का बर्तन लेकर आती थी। लेकिन जब हरीश रावत ने उत्तराखंड की कमान संभाली तो उन्होंने महिलाओं के लिए बहुत काम किया उन्होंने घर-घर तक पानी पहुंचाया उनकी योजनाओं ने उत्तराखंड को आगे बढ़ाया और मैं उनसे उनके काम की वजह से ही प्रभावित हूं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।