
मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग पर एक युवक को फ़ोटो खिचवाना भारी पड़ गया और एक बड़ा हादसा हो गया। एक बाइक सवार फोटो खिंचवाने के चक्कर में 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा…बताया जा रहा है युवक अपने दोस्त के साथ मसूरी घूमने आया था और मसूरी धनोल्टी मोटर मार्ग पर कपलानी के निकट फोटो खिंचवाने लगा और इसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया युवक अनियंत्रित हुआ और बाइक समेत 700 मीटर की गहरी खाई में जा गिरा जहां युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद हड़कंप मच गया,वहीं सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस और एसडीआरएफ फोर्स मौके पर पहुंचा और 700 मीटर की गहरी खाई में जाकर युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया जहां से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय युवक को लाया गया और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ मसूरी अनिल जोशी ने फोन पर जानकारी देते हुए दो युवक देहरादून से बाइक पर धनोल्टी घूमने के लिए आए थे और देहरादून धनोल्टी मार्ग पर कपलानी से कुछ आगे रुके पहाड़ी दिशा होने के चलते बाइक पर बैठकर फ़ोटो खिचवाने लगे और अचानक बाइक समेत अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरा । वहीं मृतक युवक के शव को घण्टो की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सीओ मसूरी के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है।घटना के बाद सड़क पर रुके भारी संख्या में पर्यटक चश्मदीद ने बताया कैसे हुआ पूरा हादसावहीं घटना होते ही मसूरी फ़ोर्स के साथ कूछ स्थानीय लोग भी गहरी खाई में उतरे। एसडीआरएफ सहित तमाम पुलिस बल मौके पर मौजूद रहाकुछ पर्यटक हादसे वाले स्थान पर रुके और एक दूसरे से हादसे की जानकारी ली। इसी दौरान चश्मदीद ने पूरे हादसे की जानकारी मीडिया को दी। चश्मदीद की माने तो मृतक के पैरों में फर्क था और फोटो खिंचवाने के दौरान वह अपना बैलेंस नहीं संभाल पाया और इसी के चलते बाइक समेत अनियंत्रित होकर युवक गहरी खाई में जा गिरा जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से मसूरी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
