नई टिहरी कोषागार के बाद नरेंद्रनगर के कोषागार में भी ढाई करोड़ का घोटाला पकड़ा गया है,
नरेंद्रनगर के कोषागार में फर्जीवाड़े का घोटाला पकड़े जाने के तुरंत बाद कोषागार अधिकारी नई टिहरी के माध्यम से नरेंद्रनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया;
संगीन जुर्म के इस मामले का संज्ञान लेते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेश पर नरेंद्रनगर की पुलिस ने एस एच ओ प्रदीप पंत की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर घोटाले को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को धर दबोचा, तथा उन्हें सुसंगत धाराओं में अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया गया है।कोषागार से गबन की गयी कुल धनराशि 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार 829 रुपए हैधोखाधड़ी को अंजाम देने वालों में नरेंद्रनगर कोषागार के कोषाधिकारी जगदीश चंद्र द्वारा गबन की गई धनराशि 5 लाख 13 हजार 542 रुपये, अकाउंटेंट बिना है चौधरी द्वारा गबन की गई धनराशि 1 करोड़ 19 लाख 68 हजार 579 रुपए; कोषागार में तैनात पीआरडी जवान द्वारा गबन की गई धनराशि 23 लाख 46 हजार748रुपये, पशुपालन विभाग के लिपिक कल्पेश भट्ट द्वारा गबन की गई धनराशि 26 लाख 54 हजार ₹302 रुपये तथा रंजीत कुमार द्वारा गबन की गई धनराशि 1 लाख 39 हजार 325 रुपए है।