प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तराखंड वह प्रदेश बन चुका है जहां पर हर व्यक्ति को पहली डोज कोरोना वायरस की लग चुकी है। वही अब प्रदेश सरकार का लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जाए तो इसी को लेकर जिला प्रशासन ने एक स्कीम शुरू की है जिसके तहत जो लोग भी अब कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाएंगे उन्हें एक लकी ड्रॉ कूपन दिया जाएगा। इसी के तहत दून मेडिकल कॉलेज में भी इस स्कीम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है दून मेडिकल कॉलेज के पीआरओ सुधा कुकरेती ने बताया कि इस स्कीम में हर उस व्यक्ति को एक लकी ड्रॉ कूपन दिया जा रहा है जो भी दूसरा डोज लगवा रहा है और जीतने वाले को एक स्कूटी और अन्य कई इनाम भी दिए जाएंगे।