मसूरी, उत्तराखंड,
शुभम गैरोला
हिमाचल प्रदेश में हुए प्राकृतिक आपदा का असर उत्तराखंड पर भी देखने को मिल रहा है, और इसका सबसे ज्यादा असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है। और हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद उत्तराखंड मे भी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। वहीं जब बात पर्यटन नगरी मसूरी की करते हैं तो मसूरी में होटलों की लगभग 90 फीसदी बुकिंग रद्द हो गई है और इसकी वजह से होटल स्वामियों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थिति यह है की पर्यटक स्थल भी वीरान पड़े हैं और ऐतिहासिक माल रोड पर भी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है।
होटल रेस्टोरेंट खाली पड़े हैं, रिक्शा चालकों पर भी रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। मसूरी में लीज पर होटल संचालित करने वाले व्यवसाई भी होटल छोड़कर अपने शहरों की ओर रवाना हो गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए मसूरी होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव ने बताया कि इस सीजन में 25 से 30 फ़ीसदी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है वही होटल व्यवसायियों को इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है
मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा का असर उत्तराखंड में दिखाई दे रहा है और सोशल मीडिया पर गलत तरीके से दर्शाया जा रहा है, जिसका असर यहां पर्यटन पर पड़ रहा है जबकि आपदा की दृष्टि से उत्तराखंड सुरक्षित है