उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटें हैं और इन पांचों सीटों में इस वक्त भाजपा के सांसद हैं। वही जब हम लोकसभा चुनाव 2024 की बात करते हैं तो तो इन 5 सीटों में कौन जीत कर संसद पहुंचेगा यह अभी से कहना बेमानी होगा, लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस की तरफ से धीरे-धीरे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कई दावेदार पेश होने लगे हैं। और एक ऐसे ही वरिष्ठ विधायक हरीश धामी ने भी नैनीताल लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे और पहाड़ की पीड़ा को संसद तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा “अगर मुझे मौका मिला तो मैं बताऊंगा कि कैसे पहाड़ का पानी और पहाड़ के जवानी दोनों बर्बाद हो रही है। जब उनसे पूछा गया कि हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे भले ही अभी तय नहीं हो पाया है लेकिन कई लोग चाहते हैं कि वह नैनीताल से चुनाव लड़े ऐसे में उन्होंने कहा कि बिल्कुल हरीश रावत जहां से चाहेंगे वहां से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन नैनीताल से अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी चुनाव लडूंगा”। उन्होंने कहा कि अभी तक सीनियर लीडरों को मौका मिलता रहा है, और एक युवा को मौका मिलेगा तो वह सदन तक जरूर पहुंचेगा