पौड़ी की बेटी अंकिता भण्डारी और वर्ष 2012 के चर्चित छावला गैंगरेप की शिकार हुई मृतिका किरन नेगी को इंसाफ दिलाने के लिये दिल्ली से निकाली गयी न्याय यात्रा आज पौड़ी पहुंची इस यात्रा में किरन नेगी के पिता और अंकिता भण्डारी की मां भी शामिल रही न्याय यात्रा मातृभूमि सेवा पार्टी निकाल रही है जो कि दोनो बेटियों कों इसाफ दिलाने के लिये दिल्ली से अल्मोडा तक न्याय के देवता गोलू देवता के दर तक जायेगी, यात्रा में शामिल हुई अंकिता भण्डारी की मॉ ने कहा कि अब तक आरोपियों का नार्को टैस्ट न होना से वे चिंतित है कि अंकिता को न्याय आखिर कब मिलेगी वहीं अंकिता की मां ने कहा कि उन्होंने जिला सत्र न्यायायल पौड़ी में एक अर्जी डाली थी कोटद्वार के बजाय ये केश पौड़ी न्यायायल में चले लेकिन उनकी अर्जी कोर्ट ने खारिज कर डाली अंकिता की मॉ ने कहा कि कोटद्वार का सफर काफी दूर कर है इसलिये वे चाहती थी कि मामला जिला सत्र न्यायालय में चले लेकिन ऐसा हुआ नहीं छावला गैंगरेप की शिकार हुई किरन नेगी के पिता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हंे इंसाफ नहीं मिला है लेकिन बेटी को न्याय दिलाने के लिये वे प्रयास करते रहेंगे।