उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में गुलदार का आतंक अब एक आम बात बन चुकी है, लेकिन आम ग्रामीण तब ज्यादा परेशान हो जाता है जब गुलदार का आतंक बढ़ता है और वन विभाग सोया रहता है। और अब एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा जिला के दौलाघट के सिलानी, केस्ता और रिखे गांव से सामने आया है, यहां पर गुलदार के आतंक से ग्रामीण इतने परेशान हो गए हैं की अब मजबूरन ग्रामीण सड़क पर उतर आये हैं। ग्रामीणों ने आज अपने पालतू पशुओं के साथ दौलाघट रिखे-पायखाम मोटर मार्ग पर सांकेतिक जाम लगाया। इस दौरान महिलाएं, पशुपालक व अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में दो—दो गुलदार मूवमेंट करते नजर आ रहे है। दो अलग—अलग दिन गुलदार गौशाला से बकरी उठा ले गया। अब तक गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने कहा मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए महिलाएं जंगल जाती है ऐसे में अनहोनी का डर बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर वन विभाग ने मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं कि तो वह डीएफओ कार्यालय का घेराव करने व उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।