केदारनाथ धाम में मात्र 6 दिनों में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गयी है। सिर्फ 6 दिनों में 1,14,814 तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर पर पहुंच कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। सोनप्रयाग से आज सुबह 8 बजे तक 13,400 तीर्थ यात्रियों का पहला दल केदारनाथ के लिए रवाना हुआ जबकि बुधवार को 18,271 तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किय बुधवार को 11,400 पुरूषों, 6713 महिलाओं तथा 158 नौनिहालों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। जिला प्रशासन द्वारा सोनप्रयाग से केदारनाथ के भूभाग को 4 सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है तथा तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए पैदल मार्ग पर पुलिस, डी डी आर एफ व एस डी आर एफ के जवानों को तैनात किया गया है! स्वास्थ्य विभाग द्वारा पैदल मार्ग पर 12 चिकित्सा ईकाई खोली गयी है!